नई दिल्ली. माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही नया तोहफा मिलने वाला है, जिसमें मात्रा की आरती के लाइव प्रसारण के लिए रास्ते के दोनों ओर एलईडी लगाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ साल-दर-साल सुविधाओं में श्राइन बोर्ड बढो़तरी करता जा रहा है. हैलिकॉप्टर सेवा, बैटरी कार और रोप की सुविधा की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या इस बार 85 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पांच सालों में सबसे अधिक है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 का 81.78 लाख श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड 20 दिन पहले ही टूट गया था. इसके पहले वर्ष 2013 के 93.24 लाख श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे.