स्पोर्ट्स डेस्क– पिच पर ना ही दरार होगी, और ना ही हरी घास होगी, मैदान में भी हरी घास नहीं होगी, क्योंकि क्रिकेट का ये मुकाबला मिट्टी के मैदान में नहीं बल्कि बर्फ की चादर में खेला जाएगा। जहां क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे। वीरेंन्द्र सहवाग, शोएब अख्तर, शाहिद आफरीदी, माइकल हसी, जैक कैलिस, मोहम्मद कैफ, डेनियल विटोरी, ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
इस दिन होगा मुकाबला
दरअसल स्विट्जरलैंड के सेंट मोरित्ज में दो मुकाबले खेले जाने हैं। मैच 8 और 9 फरवरी को खेला जाएगा। जो बर्फ में खेला जाएगा।
टी-20 मुकाबला
इस दौरान दो मैच खेले जाएंगे, और दोनों ही मुकाबला टी-20 फॉर्मेट में होगा।
जमी झील पर मुकाबला
स्विट्जरलैड के सेंट मोरित्ज की जमी हुई झील पर ये मैच खेला जाएगा। हलांकि यहां जमी हुई झील पर पहली बार मैच नहीं हो रहा है। लेकिन क्रिकेट के इतने बड़े-बड़े स्टार जरूर पहली बार इस तरह के मैदान में खेलते नजर आने वाले हैं। दरअसल कम तापमान की वजह से झील का पानी ऐसा जम जाता है, कि वो पूरा मैदान बन जाता है। और अब वहां ये दिग्गज अपना जौहर दिखाते नजर आंएंगे।
मैच में खास
जाहिर सी बात है मुकाबला मिट्टी के मैदान पर नहीं बल्कि बर्फ में खेला जाना है तो हर किसी के दिमाग में ये बात जरूर होगी की आखिर यहां पिच कैसे बनाई जाएगी? तो इसके लिए भी खास व्यवस्था है, पिच के लिए एक आर्टिफिशिएल कार्पेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ी स्पाइक्स वाले जूते नहीं पहन सकेंगे। बल्कि उसकी जगह पर स्पोर्ट्स शू पहनना होगा।
मैच का होगा सीधा प्रसारण
ऐसा नहीं है कि इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा। जब क्रिकेट के दिग्गज इस अनोखे क्रिकेट मैच में खेलते नजर आने वाले हैं तो इसका प्रसारण भला कैसे नहीं होगा। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण भी होगा। दोनों मैच को सोनी ESPN और सोनी सिक्स एचडी पर देखा जा सकता है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीम में ये दिग्गज हैं शामिल
वीरेंन्द्र सहवाग की टीम
वीरेंन्द्र सहवाग (कप्तान), अजीत अगरकर, माइकल हसी मोहम्मद कैफ, जहीर खान, एंड्यू सायमंड्स, तिलकरत्ने दिलशान, रोहन जैन, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, रमेश पवार, मिथुन मन्हास।
शाहिद आफरीदी की टीम
शाहिद आफरीदी (कप्तान), जैक कैलिस, ग्रीम स्मिथ, डेनियल विटोरी, ग्रांट इलियट, नाथन मैक्कुलम, ओवैस शाह, मोंटी पानेसर, शाहिद आफरीदी, शोएब अख्तर, अब्दुल रज्जाक, मैट प्रियोर, एडन एंड्रयूज।