जगदलपुर। आम्चो बस्तर आम्चो पुलिस कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को बस्तर पुलिस द्वारा ग्राम तिरिया में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तिरिया, माचकोट और गुमलवाड़ा गाँव के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारी, बस्तर पुलिस के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे.

बस्तर पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए “आम्चो बस्तर आम्चो पुलिस” कार्यक्रम के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में आज बस्तर पुलिस ने ग्राम तिरिया में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में तिरिया, माचकोट और गुमलवाड़ा के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक रेखचंद जैन, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी, बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामान वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कपड़े, पंखा और अन्य सामान भी बांटा. ग्रामीण खिलाड़ियों को भी उन्होंने खेल सामाग्री उपलब्ध करवाया.

बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीणों और पुलिस के बीच की दूरियां कम होती है. ग्रामीणों का पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ता है. जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि भूपेश सरकार की योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. सरकार की योजना से सभी लोगों को लाभ पहुंचाना है. कार्यक्रम में मौजूद बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जितनी भी क्षेत्र की समस्याएं उन्हें बताई है, उसे जिला प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा. इसके साथ ही यहां मौजूद ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े अधिकारियों को उनके बीच देखकर उनको बहुत खुशी हुई है.

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में विकास की लहर दौड़ने में अब देर नहीं लगेगी. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई. यहां ग्रामीणों के लिए बस्तर पुलिस ने भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. ग्रामीणों ने कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है. कार्यक्रम के समापन के बाद विधायक, कलेक्टर, आईजी और बस्तर एसपी ने अपने हाथों से ग्रामीणों को भोजन परोसा. भोजन परोसने के बाद सभी ने ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर एक साथ खाना खाया. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की इस सरल व्यवहार को देखकर ग्रामीण बहुत खुश हुए.