धर्मेंद्र यादव, सीहोर। सीहोर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा प्रसूताओं को भुगतना पड़ रहा है। गुरुवार को फिर एक प्रसूता की सीजर ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। बता दें कि 4 दिन अंदर इस तरह का यह दूसरा मामला है।
दरअसल, सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में निवासरत रोहित सूर्यवंशी अपनी पत्नी रानू सूर्यवंशी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती कराया था। जहां ड्यूटी डॉक्टर निधि अग्रवाल ने जांच करने के बाद परिजनों को कहा कि इन्हें किसी निजी अस्पताल में भर्ती करा दीजिए, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते रोहित अपनी पत्नी को अन्य किसी अस्पताल में नहीं ले जा पाया। इसके बाद अस्पताल में ही ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन गुरुवार सुबह 4 बजे रानू की मौत हो गई। वहीं नवजात बच्ची को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने सरपंच लखन सिंह राजपूत को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद सरपंच जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों के साथ पोस्टमार्टम रूम से मृतिका का शव उठाने से मना कर दिया।
Read more- बहन को मैसेज करने से रोकने पर भाई की हत्या: रात में घर से बुलाकर ले गए आरोपी और उतार दिया मौत के घाट
सरपंच लखन सिंह राजपूत ने घटना से कलेक्टर प्रवीण सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ विनोद कुमार डेहरिया, विधायक करण सिंह वर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी को अवगत कराया। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम अमन मिश्रा, सिटी एसपी निरंजन सिंह राजपूत, डॉक्टर आरके वर्मा, कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया। वहीं प्रशासन की ओर से मृतिका के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक