कुंदन कुमार/पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 15 लाख छात्रों के लिए गणित समर कैंप लगेगा. कक्षा 5 और 6 के बच्चों के लिए गर्मी छुट्टी में गणित का विशेष क्लास चलाई जाएगी. शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि जो बच्चे मैथ में कमजोर है, उन्हें गणित समर कैंप में विशेष क्लास चलकर पढ़ाया जाए.
कमजोर छात्रों को किया जाएगा चिन्हित
इसके लिए 5 दिनों में कमजोर छात्रों को चिन्हित किया जाएगा. उनके छमाही और वार्षिक रिजल्ट की जांच की जाएगी. स्कूल के प्रधान शिक्षक क्लास टीचर या जांच का रिपोर्ट अधिकारियों को देंगे और उसके बाद 20 मई से 20 जून तक वैसे छात्रों के लिए विशेष क्लास चलाकर उन्हें गणित की पढ़ाई करवाई जाएगी, जो गणित में कमजोर है.
छात्रों को पढ़ने के लिए लगेगा समर कैंप
प्राथमिक शिक्षा के निदेशक साहिल ने बताया कि गणित के कमजोर छात्रों को पढ़ने के लिए समर कैंप लगाया जा रहा है. इससे छात्रों को चिन्हित करके कमजोरी का पता लगाया जाएगा और उसके बाद विभिन्न तरीकों से पढ़ाई कर उनका गणित विषय मजबूत हो इसकी व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार ने निगरानी के लिए कमांड सेंटर बनाने का लिया निर्णय, बाउंसरों की होगी तैनाती
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें