मथुरा. बलदेव थाना क्षेत्र स्थित बलदेव पब्लिक स्कूल में एक 4 साल की नन्ही बच्ची के साथ हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. घटना को 4 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पीड़िता के परिवार ने पुलिस और स्कूल प्रबंधन पर मामले को दबाने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है.

बता दें कि बीते 15 अप्रैल को बच्ची घर लौटी और उसने रोते हुए अपनी मां को बताया कि उसके साथ क्या हुआ. मासूम के कपड़े खून से सन गए थे और उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट के निशान थे. परिवार ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. फिर भी 2 दिन तक FIR दर्ज नहीं की गई थी. अब मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. लेकिन आरोपी अभी तक फरार है.

इसे भी पढ़ें : सरफिरा पति : दहेज नहीं मिला तो काट दी पत्नी की चोटी, ससुराल पहुंचकर पहले की थी मारपीट, फिर कर दिया ये कांड

पिता ने दी आत्महत्या की धमकी

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के प्रबंधक अशोक सिकरवार और प्रिंसिपल अनीता सिकरवार ने पैसे के बल पर पुलिस से सांठगांठ कर मामले को दबाने की कोशिश की है. पिता का ये भी आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ की गई है. जिससे सच्चाई छिपाई जा रही है. पुलिस जांच में जानबूझकर ढिलाई बरत रही है और पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है. पिता ने आत्मदाह की धमकी देते हुए कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिला, तो मैं अपनी जान दे दूंगा.

पुलिस ने खारिज किया आरोप

मामले को लेकर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने कहा कि FIR दर्ज की गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है. उन्होंने परिवार को धमकाने के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि मेडिकल सबूतों को आगरा फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, लेकिन आरोपी की पहचान तक नहीं हुई.