मथुरा. झगड़ा करते प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट पीडब्ल्यूडी के एक कर्मचारी को उसके ऑफिस से खींचकर पीटते हुए नजर आए. मामला प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी कार्यालय का है, जहां सिटी मजिस्ट्रेट अपने एक साथी कर्मचारी के साथ आग बबूला होकर आए और अपने कार्यालय में काम कर रहे प्रधान सहायक लिपिक को खींचकर पीटने लगे.

बता दें कि पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी गोपाल प्रसाद और होमगार्ड की कलेक्ट्रेट एनआईसी गेट पर निकलने को लेकर कहासुनी हो गई थी. होमगार्ड को लेकर नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुस्सा हो गए और अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर गोपाल प्रसाद को विभागीय कार्य करते समय कार्यालय से बाहर खींच लाए. फिर उन्हें अपने कार्यालय ले गए. बड़ी मुश्किल से पीडब्ल्यूडी के अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर गोपाल प्रसाद को बचाया.
इसे भी पढ़ें : मोहन भागवत के प्रयागराज न आने पर कांग्रेस का विरोध, गंगाजल लेकर पहुंचे कार्यकर्ता, पुलिस ने किया जब्त
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरा घटनाक्रम कार्यालय के सीसीटीवी में कैद हो गया. पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने कार्यालय को बंद कर नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जब तक मजिस्ट्रेट अपनी गलती नहीं मानते तब तक कार्यालय को बंद रखेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें