मथुरा. वृंदावन में रविवार को संत समाज की बैठक हुई. जिसमें लव जिहाद पर चर्चा की गई. लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर संत समाज ने चिंता व्यक्त की है. साथ ही ब्यूटी पार्लरों में मुस्लिम युवक-युवतियों की एंट्री पर बैन की मांग की है. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलाहारी ने सीएम को इस संबंध में पत्र लिखा है. जिसमें ब्यूटी पार्लरों में जांच और मुस्लिम युवकों को बाहर करने की अपील की गई है.

एक संत ने कहा कि आजकल ब्यूटी पार्लर में ऐसे विधर्मियों का प्रवेश हो गया है, ऐसी महिलाएं काम कर रही हैं जिनके खुद के यहां बिंदी नहीं लगाई जाती. वो आपकी बेटी को क्या अच्छी दुल्हन बनाएंगी? उनकी वृत्ति को शूर्पणखा जैसी है. सनातन के विरुद्ध कोई भी हो, हम तो कहते हैं कि आप अपनी बेटी को उनका स्पर्श तक ना कराएं. विवाह बहुत पवित्र बंधन है, अपनी बेटी का जब भी श्रृंगार करना है आप घर पर ही कराएं.

इसे भी पढ़ें : ‘बंगाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या’, विपक्ष पर भड़के सीएम योगी, कहा- मुर्शिदाबाद में लोगों को घरों से खींचकर हिंसा, हिंदुओं के साथ अत्याचार क्यों ?

उन्होंने आगे कहा कि सनातन के विरुद्ध जो भी है उससे बचिए. ऐसा श्रृंगार कीजिए जो सनातन के अनुरूप हो. श्रृंगार करना तो अच्छा है, लेकिन ऐसे लोगों से मत कराइए जो मांसाहारी हों. सात्विक लोगों से श्रृंगार कराइए.