Mathura News. मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के गेट पर हिंदूवादी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने 7 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार कार्यकर्ता दिल्ली और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
बता दें कि 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट जारी किया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान किया कि वे मंगलवार को शाही ईदगाह मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. महासभा ने कहा कि चालीसा श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह में पढ़ा जाएगा. सभा ने मथुरा चलो का नारा दिया, जिसके बाद जिले में अलर्ट है.
शाही मस्जिद में हनुमान चालीस का पाठ करने जा रहे हिंदूवादी संगठन के 7 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें चार श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर के गेट पर पहुंचे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया. पोतरा कुंड के पास से दिल्ली से आए तीन को पकड़ा गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – Jama Masjid Girls Entry Ban: जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी का यू-टर्न, रद्द किया लड़कियों की एंट्री बैन का फैसला
पकड़े गए कार्यकर्ता दिल्ली, पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दिल्ली से आए देवदत्त ने बताया कि वह अखिल भारत हिंदू महासभा की अध्यक्ष राज श्री चौधरी के कहने पर श्री कृष्ण जन्मस्थान आए थे. ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा को देखते हुए RAF तैनात की गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक