Mathura News. मथुरा के कोसीकलां में ई-बाइक शोरूम में आधी रात के बाद आग लग गई. आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक 50 वाहन जलकर खाक हो गए. इस अग्निकांड में 50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

मथुरा के कोसीकलां में अग्रसेन नगर में इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में सोमवार की रात भीषण आग लग गई. आग की लपटों में पूरा शोरूम धूं-धूं कर जल उठा. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. दमकल की चार गाड़ियों ने दो घटें में आग पर काबू पाया. आग से करीब 50 लाख की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार नगर पालिका के पूर्व सभासद पवन बंसल का अग्रसेन नगर में घर के समीप ही इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम है. सोमवार की शाम को सभी कर्मचारी शोरूम बंद कर घर चले गए. बताते हैं कि ट्रिपिंग के चलते रात में एक बजे बिजली आई थी. माना जा रहा है कि तभी कोई फाल्ट या शार्ट सर्किट हुआ होगा. जिससे रात करीब 2 बजे शोरूम में आग लग गई. आग धीरे-धीरे पूरे शोरूम में फैल गई.

इसे भी पढ़ें – Crime News : प्रेमी की चाहत में अंधी हुई पत्नी, पति को उतारा मौत के घाट, महिला और आशिक गिरफ्तार

वहां से गुजर रहे लोगों ने शोरूम से लपटें उठते हुए देखा तो इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू पाने में जुट गई. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा का पूरा शोरूम जलकर राख हो गया.

शोरूम संचालक पवन बंसल के अनुसार शोरूम में लगभग 50 गाड़ियां थी. इसके अलावा दो दिन पूर्व पांच लाख के स्पेयर पार्टस भी आग की भेंट चढ़ गए. आग के कारण कितना नुकसान हुआ. इसकी फिलहाल सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन लगभग 50 लाख के नुकसान का अनुमान है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक