Mathura Train Accident. मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात हुए हादसे के लिए रेलवे ने लोको पायलट सहित 5 रेल कर्मियों को दोषी माना है. प्रथम दृष्ट्या पांच रेल कर्मियों की वजह से हुए हादसे के बाद उनको जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया है. रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति गठित कर दी है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी नशे में था.

बताया जा रहा है कि कर्मचारी अपना मोबाइल फोन देख रहा था. सूत्रों ने बताया कि वह ट्रेन संभाल रहा था और हल्के नशे में था. क्रू वॉयस एंड वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (सीवीवीआरएस) के मुताबिक, ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद सचिन नाम का एक कर्मचारी डीटीसी कैब में दाखिल हुआ (इंजन) अपना मोबाइल फोन देख रहा था. लापरवाही से अपना बैग इंजन के थ्रॉटल पर रखकर फिर से अपने मोबाइल पर व्यस्त हो गया.

इसे भी पढ़ें – Train Accident : पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन, मचा हड़कंप

दिल्ली साइड के ऐडिंग पाइंट पर ट्रेन के चढ़ने (Mathura Train Accident) की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया. RPF और GRP पुलिस के अलावा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तकनीकी टीम ने आकर मोर्चा संभाला. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड, निर्धारित स्पीड से ज्यादा बढ़ गई. जिसकी वजह से ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक