रायपुर। MATS के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज ने मंगलवार को बीकॉम और एमकॉम के छात्रों के लिए GST “GOODS AND Service Taxes” पर एक्सपर्ट टॉक सेशन के रूप में एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया.

सत्र रायपुर जीएसटी कमिश्नर एसएल देवांगन द्वारा लिया गया, जिसमें विशेषज्ञ वक्ता ने जीएसटी प्रणाली के सभी प्रमुख मुद्दे और भारत में कर प्रणाली की मूल बातों पर प्रकाश डाला. सत्र की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने की. सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के सभी संकाय सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों के सभी छात्र उपस्थित थे. प्रश्नकाल सत्र के साथ वार्ता सत्र समाप्त हुआ. इस अवसर पर उपस्थित MATS विश्वविद्यालय कुलपति गजराज पगरिया, प्रो. विस चांसलर डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया और रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा ने आभार व्यक्त करते हुए आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया.