रायपुर. मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले वार्षिक उत्सव मैट्सोत्सव-2020 में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा ने मंत्रमुग्ध कर दिया. विश्वविद्यालय के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. समारोह में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों के माध्यम से विविधता में एकता का परिचय दिया. विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव के तहत आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्यपाल अनुसुइया उइके एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

मैट्सोत्सव 2020 का आयोजन राजधानी के साइंस कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के साथ किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके थी. विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव थे. इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा समेत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यपक, छात्र एव नागरिक उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में अतिथियों ने मैट्सोत्सव 2020 के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए इस समारोह की सराहना की  तथा शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी को विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक बताया. सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. अतिथियों ने मैट्सोत्सव-2020 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विजेता छात्रों को ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनकी हौसला आफजाई की.

मैट्सोत्सव-2020 के दौरान रंगोली मेहंदी, पुष्प सलाद, पेंटिंग, गायन, नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी. कार्यक्रम के विभिन्न संकायों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को भी टॉफी व प्रमाण पत्र भेंटकर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें छात्रों ने नृत्य व संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमग्ध कर दिया. सांस्कृतिक संस्कृति पर आधारित फैशन शो का भी आयोजन काय गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विश्वप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की पेंटिंग बना कर प्रदर्शित किया, जिसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर के अनेक डिजाइनरों द्वारा की जा चुकी है.

सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों ने लोक नृत्य के माध्यम से देश के कई राज्यों की संस्कृतियों की सुंदर प्रस्तुति दी. एमएसएमएसआर के विद्यार्थियों ने शिव-पार्वती नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी. मैट्स कालेज एवं हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य, एफडी ने पंथी नृत्य, अंग्रेजी विभाग ने राजस्थानी, एमएसआईटी ने पंजाबी, एमएसएस ने महाराष्ट्रीयन, इंजीनियरिंग विभाग ने वेडिंग थीम, एमएसवीएस ने स्टार ब्लिस से संस्कृति के रंग बिखेरे. कार्यक्रम में अभिभावकों व शहर के कई गणमान्य नागरिकों के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी तथा उनके परिजन उपस्थित थे.