जयपुर. शहर के निजी स्कूलों में शिक्षकों ने छात्रों से पिटाई का मामला बाल आयोग और शिक्षा विभाग के पास पहुंच गया है जिसमें विभाग ने डीईओ को जांच के निर्देश दिए हैं.
पिछले सप्ताह शुक्रवार को शहर के करतपुरा स्थित सुविधा आश्रम पब्लिक सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल अंकित नागर ने चौथी कक्षा के 10 वर्षीय छात्र हार्दिक की बड़ी बेहरमी से पिटाई की तो शनिवार को जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जीनियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल के उप प्रिंसिपल गुलाबचंद टांक द्वारा 5 वर्षीय छात्र अर्जुन के साथ बड़ी बेहरमी से पिटाई की थी, इन मामलों को लेकर पहले संयुक्त अभिभावक संघ के हस्तक्षेप के बाद ही एफआईआर थानों में दर्ज हो चुकी है और अब यह मामला राजस्थान बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग एवं जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के समक्षक भी पहुंच चुका है.
मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और महामंत्री संजय गोयल के निर्देशन में दोनों पीड़ित छात्र अपने माता-पिता और परिजनों के साथ बाल आयोग और शिक्षा संकुल पहुंचे, अपनी पीड़ा बताई और न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन दिए.
अधिकारियों को दिया ज्ञापन
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन ने कहा कि अभिभावक संघ के पदाधिकारी दोनों पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों सहित अभिभावकों के साथ झालाना डूंगरी स्थित बाल आयोग के ऑफिस पहुंचे और आर.ए.एस अधिकारी को ज्ञापन दिया. इसके बाद सभी लोग शिक्षा संकुल पहुंचे और वहां जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अति. प्रभार सुनील कुमार सिंघल से मुलाकात की, मीणा ने बच्चों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा जानी, सवाल जवाब किए और वहीं से तत्काल विभाग के कर्मचारीयों को स्कूलों की जांच करने के निर्देश जारी किए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक