रायपुर। एजकेशन हब में चौपाटी बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चौपाटी के विरोध में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपाई अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. वहीं दूसरी कांग्रेस अनिश्चितकालीन धरने को ओछी राजनीति करार दिया है. इन सबके बीच निगम अमले के पोस्टर-बैनर हटाए जाने पर भाजपाई भड़क गए हैं.

चौपाटी के विरोध में पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में चल रहे भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना के दौरान नगर निगम के अमले ने भाजपा के पोस्टर -बैनर निकाल दिए हैं. इस पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए नगर निगम प्रशासन और महापौर एजाज़ ढेबर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपाई ने निगम की कार्रवाई पर मूणत का आरोप शांतिपूर्वक चल रहे धरने को दबाने का अनुचित प्रयास करार देते हुए कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन ना करे, अन्यथा छात्रहित में कार्यकर्ता करार जवाब देंगे.

वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री राजेश मूणत के धरने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने मूणत के धरने को ओछी राजनीति करार दिया है. महापौर एजाज ढेबर ने आरोप लगाया कि मूणत अपनी राजनीतिक जमीन बचाने धरना दे रहे हैं. दरअसल, ईओडब्ल्यू की जांच से पूर्व मंत्री घबरा गए हैं. उन्होंने यूथ हब को मंजूरी दी थी. ढेबर ने कहा कि राजेश मूणत का दोहरे चरित्र के व्यक्ति हैं. हम विकास की राजनीति करते हैं, और भाजपा और भाजपा के नेता विनाश का काम करते हैं.

नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत हर मामलों में फेल हो जाथे, इस बार वें फेल हो गए हैं. धरना स्थल में जाकर धरना देना चाहिए. महाविद्यालय के सामने धरना देकर छात्रों को परेशान कर रहे हैं. राजेश मूणत माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं.

इसे भी पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक