Jammu & Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) द्वारा 5 विधायकों को मनोनीत करने का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। मामले में सुनवाई से इंकार करते हुए शीर्ष न्यायालय ने याचिकाकर्ता को पहले हाई कोर्ट जाने का आदेश दिया है।

‘भारत’ तेरे टुकड़े-टुकड़े होंगे…. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने दी देश के ‘बाल्कनाइजेशन’ की धमकी, जानिए क्या होता है इसका मतलब?- Gurpatwant Singh Pannu

याचिकाकर्ता रविंदर कुमार शर्मा की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि सीधे सुप्रीम कोर्ट सुनवाई नहीं करेगा। पहले इसे हाई कोर्ट में सुना जाना चाहिए।

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल हुए सलमान खान, राजकीय सम्मान के साथ हुए सुपुर्द-ए-खाक, देखें वीडियो- Baba Siddiqui Funeral

सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह एक बुनियादी संरचना का मुद्दा है। आप इसके सहारे चुनाव से मिले जनादेश को रद्द कर सकते हैं। याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि ये हम जानते हैं, आप हाई कोर्ट में इस मामले को ले जाइए। उन्होंने ये भी कहा कि कई मामलों में जहां हमने पहली बार में याचिकाओं पर सुनवाई की है, हम देखते हैं कि उसस कई चीजें छूट जाती हैं।

हरियाणा में हार का असर… कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने दिया त्यागपत्र- Deepak Babaria Resigned

लाइव लॉ के अनुसार जस्टिस खन्ना ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है। इस पर सिंघवी ने कहा कि लेकिन उनके पास ताकत तो है. मान लीजिए कि यह 5 कल संशोधन करके 10 हो जाएंगे। सिंघवी की इस दलील पर जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट जाएं। हम इस पर स्टे लगा सकते हैं, लेकिन हम यहां सब कुछ तय नहीं कर सकते।

WAQF Bill 2024: मौलाना अरशद मदनी ने वक्फ बिल को लेकर ये क्या कह दिया? साजिश का जिक्र करते हुए कही ये बात, लगाया गंभीर आरोप

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि  जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम आने से 24 घंटे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने 5 विधायकों को मनोनित किया था। दरअसल नई सरकार के गठन में पांच मनोनीत विधानसभा सदस्यों (विधायकों) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जम्मू-कश्मीर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम में इस संशोधन के अनुसार, जिसने सरकार को पांच सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार दिया है, जो कश्मीरी विस्थापित व्यक्तियों और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे, उन्हें निर्वाचित प्रतिनिधियों की तरह ही पूर्ण विधायी शक्तियां और विशेषाधिकार प्राप्त होंगे।

‘बिहार में सेमीकंडक्टर की कंपनी खोलना जीवन का सबसे बुरा फैसला…’ कंपनी के CEO का पोस्ट वायरल, शासन-प्रशासन पर लगाए ये आरोप

इस नई व्यवस्था के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच मनोनीत सदस्यों समेत कुल 95 सदस्य हो जाएंगे, जिससे सरकार बनाने के लिए बहुमत की सीमा 48 सीटों तक बढ़ जाएगी। उपराज्यपाल गृह मंत्रालय की सलाह के आधार पर इन सदस्यों को मनोनीत करेंगे। यह प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में संशोधन के बाद होगी, जिसे इन मनोनयनों को पेश करने के लिए 26 जुलाई, 2023 को और संशोधित किया गया था।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H