रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला सदन में उठा. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने मामला उठाया. उन्होंने कहा कि 17 हज़ार 629 कर्मचारी अनियमित काम कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को कब तक नियमित किया जाएगा ?

इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि घोषणा पत्र में हमने नियमित कर्मचारियों को नियमित करने का प्रावधान रखा था. शासन स्तर पर सभी विभागों से जानकारी मांगी गई है कि कितने अनियमित कर्मचारी काम कर रहे हैं.

सिंहदेव ने कहा कि सरकार वित्तीय संसाधन का आकंलन कर यथासंभव निर्णय लेगी. आने वाले बजट सत्र में उसके बाद अनुपूरक बजट तक कोशिश की जाएगी. वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह गंभीर मामला है. सरकार अनियमित कमर्चरियों से वादाख़िलाफ़ी कर रही है.

इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि हम चुनाव में जनता के पास जाएंगे. हमने वादा किया होगा तो जनता जवाब देगी. सदन में पक्ष-विपक्ष के सदस्यों का जमकर हंगामा हुआ.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus