अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश में हेल्थ सिस्टम बीमार है। मऊगंज में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के दावों की पोल उस वक्त खुल गई, जब एक घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस नसीब हुई। नतीजा यह हुआ कि परिजन उन्हें ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे। मामला उसी अस्पताल का है, जिसने बीते दिनों बदहाली की तस्वीर उजागर होने से बचने के लिए NEWS 24-लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) के पत्रकार पर फर्जी एफआईआर करवाई थी।
घायल बुजुर्ग को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन
दरअसल, नईगढ़ी (वार्ड क्रमांक 14) में 75 वर्षीय बुज़ुर्ग राम सुमेर कोल के गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जब परिजन मदद की गुहार लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां न तो कोई एंबुलेंस उपलब्ध थी और न ही आपात स्थिति में कोई तत्काल सहायता मिली। एंबुलेंस न मिलने पर मजबूरन परिजनों ने ठेले पर लादकर करीब 1 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक उन्हें पहुंचाया।
तीन लाख की आबादी, सिर्फ एक डॉक्टर!
यह मामला केवल एक घायल व्यक्ति तक सीमित नहीं है। बल्कि करीब 3 लाख की आबादी वाले इलाके में महज एक डॉक्टर की तैनाती अपने आप में एक बड़ा सवाल है। हालात इतने बदतर हैं कि कई मौकों पर अस्पताल में माली को ही प्राथमिक उपचार करते देखा गया है।
इसे भी पढ़ें: पत्रकार के खिलाफ फर्जी FIR पर भड़के पूर्व MLA, कहा- लोकतंत्र की हत्या की गई, जेल भरो आंदोलन और CM हाउस घेराव की चेतावनी, पूर्व मंत्री ने बताया चौथे स्तंभ को डराने की कोशिश
पत्रकार पर कराई थी फर्जी FIR
प्रशासनिक संवेदनहीनता और डराने की साजिश करने वाला यह वही अस्पताल है, जहां पूर्व में बदइंतज़ामी की खबरें उजागर करने वाले न्यूज़ 24 और लल्लूराम डॉट काम के पत्रकार पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए थे। ताकि सच्चाई को दबाया जा सके। लेकिन आज की तस्वीरें अस्पताल प्रशासन के तमाम दावों की धज्जियां उड़ा रही हैं।
इसे भी पढ़ें: मऊगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना लापरवाही का अड्डा: खाली पड़ा अस्पताल, दवा के लिए भटकती रही गर्भवती महिलाएं, पत्रकार से अभद्रता कर फर्जी मुकदमे का खेल!
इस अस्पताल की बदहाली की खबर पहले भी न्यूज़ 24 और लल्लूराम डॉट कॉम ने बताई थी। लेकिन अब तक हालात जस के तस हैं। तजा घटना खुद बयां कर रहा है कि सिस्टम किस तरह आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब और कितनी बड़ी कार्रवाई इस अस्पताल और जिम्मेदारों पर करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें