अभय मिश्रा, मऊगंज। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मऊगंज के बहुती जलप्रपात पहुंच चुके हैं। वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 241.33 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।
सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान देवतालाब (रीवा) में शिव मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद प्रसिद्ध बहुती जलप्रपात पहुंचे। जहां उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, प्रभारी मंत्री लखन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष व देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: 1.25 करोड़ भक्त और 30 करोड़ दान… महाकाल मंदिर में बना नया रिकॉर्ड, सावन-भादौ में श्रद्धालुओं और चढ़ावे में हुई बढ़ोतरी
जलप्रपात के दर्शन के बाद सीएम का काफिला पुनः देवतालाब स्टेडियम के लिए रवाना हो गया है। जहां वे एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव 241.33 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। यह विकास परियोजनाएं क्षेत्र में आधारभूत संरचना, शिक्षा, जल आपूर्ति, और सड़कों से जुड़ी हुई हैं। सीएम की इस यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हैं। वहीं स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें