अभय मिश्रा मऊगंज। मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के बिगड़े बोल सामने आए हैं। उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और विधायक प्रदीप पटेल को आवारा पशु कह दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मऊगंज जिले के चाक मोड़ स्थित बहुती मोड़ पर बड़ा हंगामा देखने को मिला! पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने 600 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ मुख्यमंत्री के घेराव की कोशिश की। भीड़ के साथ बढ़ते हुए जब पुलिस बैरिकेडिंग की गई तो एक बैरिकेड को तोड़ा गया, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए।
ये भी पढ़ें: मऊगंज में सीएम डॉ मोहन: देवतालाब में शिव मंदिर के किए दर्शन, 241.33 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना 1 सितंबर को भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन ज्ञापन नहीं लिया गया था। नाराज विधायक वहीं धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद आनन-फानन में कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन लेना पड़ा। उस वक्त उन्होंने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था और चेतावनी दी थी कि कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा।
वहीं आज रविवार को अल्टीमेटम पूरा होने पर बड़ा प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। पूर्व विधायक अड़े रहे और नतीजतन पुलिस ने उन्हें व अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: तीन महीने बाद चार्जशीट दाखिल, राजा रघुवंशी की पत्नी ‘सोनम’ और उसका प्रेमी ‘राज’ समेत 8 आरोपी तय
पूर्व विधायक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
आपको बता दें कि पूर्व विधायक सुखेंद्र ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और मौजूदा विधायक प्रदीप पटेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की और उन्हें “आवारा पशु” तक कह दिया। उनका आंदोलन 17 सूत्रीय मांगों को लेकर था, जिसमें पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे, आवारा पशुओं का आतंक, किसानों की समस्याएं और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे शामिल हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें