अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही ने हालात को बेकाबू कर दिया। हनुमना थाना क्षेत्र के कोनी गांव में एक सप्ताह पहले हुई हिंसक झड़प में घायल वृद्ध की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने शव को थाने के सामने रखकर घंटों तक सड़क जाम कर दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हनुमना थाना क्षेत्र के कोनी गांव में 30 सितंबर को दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में छोटेलाल कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया था। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे कुशवाहा परिवार में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया। भीड़ ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो यह मौत नहीं होती।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में SIT की बड़ी कार्रवाई: ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार, पुलिस से बचने लगातार बदल रहा था ठिकाना

हालात बिगड़ते देख एसडीओपी सचि पाठक और एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया गया। आनन-फानन में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुशवाहा और पाठक परिवार के बीच पहले भी झड़पें हो चुकी हैं। जिनमें एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में लोकायुक्त का छापा: PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर के घर पर दबिश, कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। SDOP सचि पाठक ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी की तलाश जारी है। स्थिति अब नियंत्रण में है। वहीं SDM श्मि चतुर्वेदी ने कहा कि हमने परिजनों से बात की है, उचित कार्रवाई की जाएगी। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H