अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में तेज रफ्तार कार ने जमकर तांडव मचाया। पहले एक दुकान से टकराई और फिर कार घर में जा घुसी। इस घटना में घर में मौजूद मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह रियल सीन मऊगंज के लौर थाना क्षेत्र का है। ग्राम गनिगमा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर के अंदर जा घुसी। यह हादसा इतना भयानक था कि कार ने घर का दरवाजा और दीवार तोड़ते हुए अंदर बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घर की मालकिन लीलावती प्रजापति और उनका बेटा मुकेश कुमार प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: बीना में मधुमक्खियों का हमला: 7 रेल कर्मचारियों की हालत गंभीर, 2 भोपाल रेफर

कार ने ऐसा कहर बरपाया कि देखने वाले दंग रह गए। वहीं चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस कार ड्राइवर से पूछताछ में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Tikamgarh News: आकाशी बिजली की चपेट में आने से 12 साल के युवक समेत 36 बकरियों की मौत, युवती अस्पताल में भर्ती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H