मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक शिक्षक ने अपनी छुट्टी के लिए छात्र को ही मार डाला। स्टूडेंट को मृत बताकर टीचर ने छुट्टी ले ली। वहीं छात्र के पिता ने बताया कि मेरा बेटा जिंदा है। कलेक्टर ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी के सरकारी स्कूल का है। जहां पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने तीसरी के छात्र को मरा बताकर छुट्‌टी ले ली। उन्होंने स्कूल के रजिस्टर में लिखा कि छात्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा हूं। जब यह बात छात्र के पिता सूरज कोरी को पता चली तो उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने थाने पहुंचकर कहा कि मेरा बेटा जिंदा है। साथ ही स्टूडेंट के पिता ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: MP में निजी अस्पतालों की नहीं चलेगी मनमानी: हॉस्पिटल में रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य, सुविधा-शुल्क की देनी होगी जानकारी, नहीं तो होगी कार्रवाई

सूरज कोरी ने बताया कि दूसरे टीचर ने पूछा तब पता चला। छात्र के पिता ने बताया कि मेरा बेटा चिगिर टोला स्कूल में पढ़ता है। जहां पर शिक्षक हीरालाल ने मेरे बेटे को मृत घोषित कर दिया। साथ ही रजिस्टर में लिख दिया कि ये खत्म हो गया है। मैं उसके दाह संस्कार में जा रहा हूं। जबकि मेरा बेटा जीवित है। शिक्षक ने ये जानकारी मास्टर ग्रुप में डाल दी।

ये भी पढ़ें: करोड़ों की लागत से बना छात्रावास 2 साल से बंद: देर रात छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, किराए पर रहने को मजबूर स्टूडेंट

छात्र के पिता ने बताया कि एक अन्य शिक्षक मुझे मिला तो उसने पूछा तुम्हारा बच्चा कैसे खत्म हो गया। मैंने कहा नहीं मेरा बच्चा जिंदा है। दूसरे टीचर ने बताया कि हमें सूचना आई है कि तुम्हारे बेटे की मौत हो गई है। मैंने कहा वह सूचना मेरे पास मोबाइल पर भेजे। इसके बाद मैंने प्रिंट निकलवाया और शिकायत करने थाने पहुंचा। इधर, यह जानकारी कलेक्टर तक भी पहुंची, जिसके बाद आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m