कुंदन कुमार/पटना: राजधानी में आज यानी सोमवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई, इस राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. देश के प्रथम शिक्षा मंत्री रह चुके मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी के साथ अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. 

माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

दरअसल, देश के प्रथम शिक्षा मंत्री रहे मौलाना अबुल कलाम आजाद का प्रतिमा हाल ही के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेहरू प्रथम में लगाया है और आज उनकी जयंती थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज बिहार सरकार के मंत्री रत्न सदा और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे और इन लोगों ने भी मौलाना अबुल कलाम आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

‘शैक्षणिक स्तर में आया काफी सुधार’

इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना अबुल कलाम आजाद का योगदान पूरे देश आज याद कर रहा है. उन्होंने अपने समय में जिस शिक्षा पद्धति की शुरुआत देश में की थी, उससे शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार आया है और आज भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Political News: नहीं जा रहे राजू तिवारी कहीं, बोले- ‘कुछ लोग षड्यंत्र के तहत ऐसी बातें ला रहे सामने’