Waqf Bill: महाराष्ट्र विधानसभा और कई राज्यों के उपचुनावों में मिले प्रचंड बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। पीएम ने कहा था कि वक्फ बिल नाम की कोई चीज ही नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस ने यह केवल वोट बैंक के लिए बना दिया है। उनके इस बयान पर बिहार के कुछ मुसलमानों में उबाल है। मामले पर जमीअत उलमा-ए-हिन्द की कॉन्फ्रेंस में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वक्फ वाली बात पर मुझे बड़ी हैरत हुई। कल मोदी कहेंगे कि नमाज का दस्तूर नहीं है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि वक्फ में संशोधन के मसले पर हमें ऐतराज है।

कांग्रेस का जन्म भी नहीं हुआ था, तब से लड़े हैं आजादी की लड़ाई : मदनी
मदनी ने कहा, अल्लाह ने जो फरमाया वो सही है, जो रसूल ने फरमाया वो दस्तूर है। हैरत है मोदी जी इसे कैसे गलत फरमा रहे हैं। कल को कहेंगे दस्तूर में जकात और नमाज नहीं है तो उसे भी रोक देंगे? यह कहीं से उचित नहीं है। पीएम कहते हैं कि वफ्फ बोर्ड कांग्रेस की देन है तो उनको मालूम होना चाहिए कि हमने आजादी की लड़ाई तब से लड़ी, जब कांग्रेस का जन्म भी नहीं हुआ था।

‘मुल्क के साथ हमारा किरदार 145 साल पुराना’
मौलाना ने कहा कि कांग्रेस का मकसद देश की आजादी नहीं था। उनका निर्माण इसलिए हुआ, जिससे ब्रिटानी हुकूमत और मुल्क के लोगों में तालमेल बनाया जा सके। ऐसे में कोई यह समझता है कि देश का दस्तूर केवल हिंदुओं ने बनाया है तो वो दुनिया के बारे में कुछ नहीं जानता। मुल्क के साथ हमारा किरदार 145 साल पुराना है। कोई माई का लाल नहीं है, जो इसे खारिज कर दे।

‘किसी घर पर कोई बुलडोजर चलाकर दिखाए’
मदनी ने बुलडोजर एक्शन पर कहा कि किसी एक ने गलत काम किया तो उसकी सजा पूरे परिवार को दी जा रही थी। अल्लाह ने हमारी बात कुबूल कर ली और अब किसी घर पर कोई बुलडोजर चलाकर दिखाए। यह फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज मुसलमान नहीं हिंदू थे। कोर्ट के फैसले ने कुछ लोगों के मिजाज में गड़बड़ी पैदा कर दी है। हम बार-बार सुप्रीम कोर्ट गए तो हमें इंसाफ मिला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें