उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो नोएडा के एक न्यूज रूम के टीवी स्टूडियो का है। वीडियो में दिखाई देता है कि मौलाना खड़े होते हैं, तभी कुछ लोग आगे बढ़ते हैं और उन पर थप्पड़ बरसाने लगते हैं। जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाले लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

मेघालय में गायब हुआ 4000 टन कोयला ! HC ने लगाई फटकार तो मंत्री बोले- ‘शायद बारिश में बहकर बांग्लादेश चला गया होगा’

सोशल मीडिया पर मौलाना का पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग सामने से आते हैं और मौलाना को घेर लेते हैं। इससे पहले मौलाना साजिद रशीदी कुछ समझ पाते सपा कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ों की बरसात कर दी। पिटाई करने वाले इन कार्यकर्ताओं के नाम सपा अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी, सपा छात्रसभा का जिलाध्यक्ष मोहित नागर, छात्रसभा का प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी हैं।

‘अपना मेंटल बैलेंस खोकर…’, राज्यसभा में खड़गे के लिए बोले नड्डा, भड़का विपक्ष, मांगनी पड़ी माफी ; कमेंट रिकॉर्ड से हटाया गया

इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह अपनी राष्ट्रीय नेता का अपमान सहन नहीं कर सकते। इसलिए उन लोगों ने मौलाना साजिद रशीदी को अपमान करने की सजा दी है। दरअसल मौलाना ने कुछ दिन पहले सासंद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके चलते राजनीतिक घमासान के बाद पिटाई का मामला सामने आया है। अब आपको बताते हैं कि मौलाना ने सांसद के बारे में क्या टिप्पणी की थी।

Parliament Monsoon Session : ‘गालियों का हिसाब है, ट्रंप के दावों का नहीं, कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी ?’- राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद द्वारा एक मस्जिद का दौरा किए जाने के दौरान पहने गए कपड़ों पर टिप्पणी की थी। डिंपल यादव के मस्जिद में जाने के फोटो-वीडियो सामने आए तो मौलाना ने कहा- मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतरमा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहतरमा थीं डिंपल यादव। उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए। नंगी बैठी हैं।

Parliament Session: ‘हमला कैसे हुआ नहीं बताया…’, संसद में प्रियंका गांधी ने सरकार पर बोला हमला, मारे गए पर्यटकों को बताया भारतीय तो बीजेपी सांसदों ने लगाए ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m