अमेठी. यूपी के अमेठी में एक मौलाना रात में युवती के साथ अश्लील गाना बजाकर रंगरलियां मना रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने मौलाना को रंगेहाथ पकड़ लिया. पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र जायस अन्तर्गत मोजमगंज का है.
बताया जा रहा है कि मौलाना का यह कृत्य लंबे समय से चल रहा था. मौलाना की इस हरकत से स्थानीय लोग नाराज थे. उन्ही के समुदाय के कुछ लोग मौलाना पर नजर बनाए हुए थे. बुधवार की देर रात युवती को मस्जिद के बगल में मढ़हिया में प्रवेश करते लोगों ने देख लिया. उसके बाद महिलाओं संग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पहुंचकर मौलाना और युवती को रंगरलियां मनाते पकड़ लिया.
जायस कोतवाली क्षेत्र के मोजमगंज के पास टिकरा बाग गोडा बगिया में एक मस्जिद है. उस मस्जिद में करीब सात सालों से एक मौलाना रह रहे थे. मस्जिद में रह रहे मौलाना हमेशा नकाब में रहते थे, जिसकी वजह से आज तक किसी ने उसकी शक्ल और सूरत नहीं देखी थी. साथ ही उनके नाम और मूल निवास पर भी संशय बना हुआ है. पहचान छिपाकर रह रहे मौलाना पर स्थानीय लोगों में शक था. ग्रामीणों ने मौलाना के क्रिया कलाप पर निगरानी बढ़ा दी थी, तो शक हकीकत में बदलता चला गया.
इसे भी पढ़ें – 8 साल की मासूम के साथ मौलाना और उसके भाई ने किया रेप, बच्ची की मां भी देती थी साथ
बुधवार देर रात को मस्जिद के बगल मढ़हिया में स्थानीय एक युवती को जाते ग्रामीणों ने देखा. उसके बाद हकीकत जानने के लिए रात्रि करीब सवा एक बजे दो दर्जन महिला पुरुष मस्जिद के आस पास फैल गए. मढ़हिया के भीतर बूफर और साउंड पर अश्लील गाना बज रहा था. भीड़ में से एक युवक ने मढ़हिया में बने आलीशान बेडरूम में घुसा तो मौलाना और युवती रंगरलियां मनाते पकड़े गए.
युवक के चिल्लाने पर मस्जिद के आस पास मौजूद लोगों ने घेर लिया और जोर-जोर की आवाज लगाकर मौलाना की हकीकत से रूबरू कराने के लिए ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जायस पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौलाना और युवती को पकड़कर थाने ले गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक