वाराणसी। आज मौनी अमावस्या के अवसर पर काशी में पवित्र गंगा नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने मौन रहकर पुण्य की डुबकी लगाई. साथ ही श्रद्धालु दान और पुण्य करते भी नजर आए. गंगा स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों ने दर्शन-पूजन किया. अस्सी से राजघाट तक प्रमुख घाटों पर स्नान के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं. वहीं, माघ माह के महास्नान पर्व पर पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए सुदूरवर्ती जिलों के श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार शाम से ही गंगातट पर पहुंचने लगी थी.
मौनी अमावस्या पर आज श्रद्धालु सर्वार्थ सिद्धि योग में उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. सूर्योदय के साथ ही स्नान, दान और पूजन के अनुष्ठान शुरू हो रहे हैं. अस्सी से राजघाट के बीच तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है. मान्यता है कि शुभ योग में मौनी अमावस्या का व्रत और स्नान करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं.
वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. शीतला घाट और दशाश्वमेध घाट समेत सभी घाटों पर लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. बनारस में मौनी अमावस्या धूमधाम से मनाई जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक