प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में आज शनिश्चरी अमावस्या (Shanishchari Amavasya) शनिदेव की आराधना का विशेष दिन रहता है. शनिश्चरी अमावस्या पर इंदौर रोड स्थित नवग्रह शनि मंदिर क्षिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया और शनि मंदिर में दर्शन कर दान पुण्य भी किया. शनिश्चरी अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहां जाता है. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए.
आज शनिश्चरी अमावस्या (Shanishchari Amavasya) के दिन सुबह से ही कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं का इंदौर रोड स्थित क्षिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर स्नान का क्रम शुरू हो गया था. प्रदेश भर के श्रद्धालुओं ने क्षिप्रा नदी के त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने नवग्रह शनि मंदिर पर पूजन अर्चन कर दान धर्म कर पुण्य लाभ भी अर्जित किया.
आज स्नान के अवसर पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. साथ ही 22 जूम कैमरों से पूरे नदी क्षेत्र में नजर रखी जा रही है. पूरे घाट पर फव्वारे लगाए गए है. इनमें श्रद्धालु आसानी से स्नान कर सके. मंदिर परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
शनिश्चरी अमावस्या पर पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने का विशेष महत्व है. इसी के चलते आज उज्जैन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. जिनके आने का सिलसिला कल शाम से ही शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट पर रात गुजारी और सुबह स्नान का सिलसिला शुरू हुआ जो आज देर शाम तक चलता रहेगा. श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद नवग्रह शनि मंदिर में भगवान शनि देव के दर्शन कर दान पुण्य किया. पनौती के रूप में कपड़े और जूते चप्पल भी छोड़े.
प्रशासन ने स्नान के लिए फव्वारों की व्यवस्था की है. यहां महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग घाट बनाए गए है. प्रशासन का अनुमान है कि आज शाम तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान करेंगे. इसके लिए चाक-चौबंद प्रबंध किए गए है. ज्योतर्विद पंडित अजय व्यास के मुताबिक आज मौनी अमावस्या पर दुर्लभ हरसल योग बन रहा है. आज के दिन पवित्र संगम में स्नान करने से विशेष लाभ मिलता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक