पोर्ट लुईस। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आयोजन को लेकर न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी रहने वाले हिन्दुओं में उत्साह है. इसे ध्यान में रखते हुए हिन्दू बहुल अफ्रीकी देश मॉरीशस में सरकार ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए कर्मचारियों को दो घंटे का अवकाश देने की घोषणा की है. इसे भी पढ़ें : बंगाल के पुरुलिया में साधुओं पर भीड़ ने किया हमला, पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार, भाजपा ने टीएमसी पर बोला हमला…
मॉरीशस के राष्ट्रीय टीवी चैनल डीसीएसएन पर हिन्दी में समाचार का वाचन करते हुए एंकर ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के पुनर्प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए शासकीय कर्मचारियों के लिए 2 घंटे की छुट्टी देने की घोषणा की. बता दें कि मॉरीशस में हिन्दी बोलने और समझने वालों की अच्छी-खासी संख्या है. मॉरीशस की सरकार ने यह कदम मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ की ओर से प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए कर्मचारियों को 2 घंटे की छुट्टी देने बाबत लिखे गए पत्र के बाद उठाया है.
इसे भी पढ़ें : एक्शन मोड में एसडीएम, 110 क्विंटल धान जब्त, धान खरीदी केंद्रों में कार्यवाही से बिचौलियों में मचा हड़कंप
बता दें कि मॉरीशस में लगभग 48% लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं. यहां दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबादी निवास करती है. वहीं यह एकमात्र अफ्रीकी देश है, जहां हिंदू बहुमत में हैं. हिंदू धर्म भारत से गिरमिटिया मजदूरों (अंग्रेजों द्वारा लाए गए) के माध्यम से आया था.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक