जमुई। जसीडीह-झाझा रेलखंड के जमुई स्टेशन पर मंगलवार देर रात मौर्य एक्सप्रेस के ए-1 कोच में बड़ा हंगामा हो गया। यात्रियों ने कोच में तैनात एक ट्रेन अटेंडेंट पर शराब के नशे में युवती से छेड़खानी और बदसलूकी का आरोप लगाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी अटेंडेंट नशे में धुत था और लगातार यात्रियों से अभद्र व्यवहार कर रहा था।
दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
ट्रेन के जमुई स्टेशन पर रुकते ही गुस्साए यात्रियों ने अटेंडेंट को पकड़ लिया। उसने प्लेटफॉर्म से ट्रेन के अंदर भागकर छिपने की कोशिश की लेकिन यात्रियों ने उसे वहीं घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना के दौरान कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जबकि कई यात्रियों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।यात्री मंटू सिंह ने बताया कि ए-1 कोच में महिलाएं सफर कर रही थी तभी अटेंडेंट ने नशे की हालत में एक युवती के साथ अनुचित बर्ताव किया जिसके बाद यात्रियों का धैर्य टूट गया और उन्होंने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
GRP ने मौके पर पहुंचकर किया हस्तक्षेप
सूचना मिलते ही रेल पुलिस (GRP) टीम स्टेशन पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


