सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कल से गुल हो सकती है बिजली (may be a power failure in Madhya Pradesh from tomorrow )। इसके कारण प्रकाश पर्व दीपावली में घरों में अंधेरा छा सकता है। दरअसल मध्यप्रदेश बिजली विभाग (electricity department) के 70 हजार कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कल से हड़ताल पर जा रहे हैं। बिजली कर्मचारी (electrician) काम का बहिष्कार कर असहयोग आंदोलन (Non-Cooperation Movement) पर कल से जा रहे हैं। इसके कारण कल से मध्यप्रदेश में बिजली गुल हो सकती है। बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को आंदोलन की जानकारी भेज दी है। डीए और इंक्रीमेंट का आदेश न जारी होने से बिजली विभाग के सभी कर्मचारी नाराज हैं। इसके कारण कल से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है।

कुछ दिन पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह (Energy Minister Pradyuman Singh) ने आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगें पूरा करने के लिए आश्वासन दिया था। तय समय पर मांग पूरी नहीं की। इससे पहले भी कर्मचारियों को सिर्फ आश्वासन दिया था। इसके कारण बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कल से जा रहे हैं।

हड़ताल से इन सेवाओं पर पड़ेगा असर

प्रदेश की बिजली कंपनियों में 70,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। ये बिजली विभाग से जुड़े अलग-अलग काम करते हैं। बिजली का मेंटेनेंस हो या फिर दूसरे काम काज सभी में ये तैनात हैं। ये लोग राजस्व वसूली, मीटर रीडिंग, बिल वितरण, उपभोक्ता कंप्लेंट, नए कनेक्शन, लाइनों का मेंटेनेंस, फाल्ट फिटरों काम भी करते हैं। इनके हड़तावल से ये सभी काम प्रभावित होंगे।