May Horoscope 2025: रायपुर. माह मई 2025 का प्रारम्भ वैशाख शुक्ल चतुर्थी आज गुरुवार संवत 2082 से हुआ और वैशाख शुक्ल पक्ष की समाप्ति वैशाख पूर्णिमा सोमवार 12 मई 2025 को होगी. मंगलवार 13 मई से प्रारंभ होने वाला ज्येष्ठ मास का कृष्ण पक्ष होगा, जिसकी समाप्ति ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या मंगलवार दिनांक 27 मई 2025 को होगी. आमांत परंपरा वाले क्षेत्रों जैसे- गुजरात, महाराष्ट्र तथा दक्षिणी भारत में इसे वैशाख मास का कृष्ण पक्ष माना जाएगा. बुधवार 28 मई 2025 से आरंभ होने वाला ज्येष्ठ मास का शुक्ल पक्ष होगा, जिसकी समाप्ति ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा बुधवार दिनांक 11 जून 2025 को होगी. मई माह की समाप्ति ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी शनिवार 31 मई को होगी.

अयन गोल और ऋतु
इस माह सूर्य उत्तरायण की यात्रा पर उत्तर गोल में रहेगा. ऋतु बसंत रहेगी तथा ता. 15 से ग्रीष्म ऋतु का प्रभाव रहेगा.
दिनमान
माह के प्रारंभ में सूर्योदय 5 बजकर 31 मिनट पर और सूर्यास्त 6 बजकर 29 मिनट पर होगा, दिन की अवधि 12 घंटे 58 मिनट है और रात की अवधि 11 घंटे 2 मिनट होगी. 31 मई को सूर्योदय 5 बजकर 16 मिनट पर और सूर्यास्त 6 बजकर 44 मिनट पर होगा.
ग्रह स्थिति
इस माह सूर्य मेष राशि में, ता. 14 को 3.51 रात से वृषभ में, मंगल कर्क में, बुध मीन में ता. 7 को 6.29 दिन से मेष में, ता. 23 को 12.31 दिन से वृषभ में, गुरु वृषभ में, ता. 15 को 7.4 दिन से मिथुन में, शुक्र मीन में, ता. 31 को 4.4 दिन से मेष में, शनि मीन में, राहु मीन में, ता. 18 को 11.17 दिन से कुंभ में, और केतु कन्या में ता. 18 को 11.17 दिन से सिंह में भ्रमण करेगा.
सूर्य मेष संक्रांति
सूर्य मेष राशि में तारीख 14 मई को 3 बजकर 51 मिनट रात से प्रवेश करता है.
पुष्य नक्षत्र
ता. 3 को 5 बजकर 10 मिनट शाम से ता. 4 को 5 बजकर 31 मिनट शाम तक, ता. 30 को 1 बजकर 32 मिनट रात से ता. 31 को 1 बजकर 24 मिनट रात तक पुष्य नक्षत्र रहेगा.
सूर्य नक्षत्र भ्रमण
मासारंभ में सूर्य भरणी नक्षत्र में भ्रमण करते हुए ता. 11 को 4 बजकर 43 मिनट दिन से कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करता है, ता. 25 को 2 बजकर 8 मिनट दिन से रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण करेगा.
गुरु शुक्र तारा
गुरु का उदय पूर्व में और शुक्र का उदय पूर्व में होगा.
पंचक
ता. 19 को 3 बजकर 34 मिनट रात से ता. 24 को 10 बजकर 37 मिनट दिन तक पंचक रहेंगे.