स्पोर्ट्स डेस्क– अभी हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज के बाकी के बचे दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया, उसमें दो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया, टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ को तो चुना ही गया, साथ ही हनुमा बिहारी को भी टीम में शामिल किया गया। लेकिन इस युवा खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स की नजर कब पड़ेगी, क्योंकि भारत के इस युवा खिलाड़ी को जब भी जहां भी मौका मिल रहा है, ये खिलाड़ी शतक लगा दे रहा है, या यूं कहें कि अपने शानदार फॉर्म में चल रहा है। इस खिलाड़ी ने आज फिर से शतक ठोक दिया। इस खिलाड़ी का नाम है मयंक अग्रवाल।

मयंक अग्रवाल ने ठोका शतक

27 साल के मयंक अग्रवाल ने आज इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार शतक जड़ा, जिसके बाद इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि इस बैक टू बैक शतक लगाने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में कब जगह मिलेगी। इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकाबला बंगलुरू में खेला गया, इंडिया ए की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे तो वहीं इंडिया बी की कप्तानी मनीष पांडे, जहां इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी के सामने 218 रन का टारगेट रखा था, इंडिया बी की ओर से एम प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, और फिर इंडिया बी की ओर से मयंक अग्रवाल ने शानदार 124 रन की पारी खेल दी, जिसकी बदौलत इंडिया बी 7 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही।

जहां मिल रहा मौका लगा रहे शतक

आज इंडिया ए के खिलाफ शानदार शतक लगाकर फिर से सुर्खियों में आए मयंक अग्रवाल, पिछले कुछ समय से अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और जहां भी मौका मिल रहा है वहां शतक लगा रहे हैं, अभी हाल ही में इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड दौरे में शानदार बल्लेबाजी की, इंग्लैंड दौरे में इंडिया ए की ओर से मयंक अग्रवाल ने 3 शतक जड़े थे, इंडिया ए की ओर से ही खेलते हुए साउथ अफ्रीकी दौरे में दोहरा शतक भी जड़ा। इतना ही नहीं आज इंडिया बी की ओर से शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल का ये पिछले 11 मैच में पांचवां शतक था।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मयंक अग्रवाल इन दिनों किस तरह के ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे हैं, उम्मीद है कि मयंक अग्रवाल के इस जबरदस्त खेल पर जल्द ही सेलेक्टर्स की नजर भी पड़ेगी।