Mayank Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी रफ्तार से क्रिकेट जगत में तलहका मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी की नजरें मयंक पर हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे है कि मयंक की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

बता दें कि मयंक यादव आईपीएल में महज 4 मैच के बाद चोटिल हो गए थे और उन्हें पूरी लीग से बाहर होना पड़ा था. तब से मयंक लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे. इस बीच खबर सामने आ रही है कि मयंक अब पूरी तरह से अपनी चोट से उबर चुके हैं और सिलेक्टर्स ने उन्हें नेशनल टीम में शामिल करने को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखाई है। यही वजह है कि उन्हें आगामी इंटरनेशनल असाइनमेंट के लिए तैयार करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में एक खास कैम्प में शामिल किया गया है, जहां वह रियान पराग, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा के साथ एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू कर सकते है मयंक

सूत्रों के मुताबिक मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए मयंक यादव भी टीम के साथ जा सकते हैं। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि उनके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया गया है। उसके हिसाब फिलहाल उन्हें सिर्फ टी20 मुकाबले के लिए हरी झंडी दी गई है। वो अभी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।

मयंक ने IPL 2024 में ढाया था रफ़्तार का कहर

गौरतलब है कि IPL 2024 में 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पार करके रातोंरात स्टार बन गए थे, ऐसा कर वह आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले चौथे गेंदबाज बन गए थे. लेकिन 4 ही मैच में वह चोटिल हो गए और उन्हें लीग से बाहर जाना पड़ा था. मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H