लखनऊ. राजस्थान के उदयपुर में दो स्कूली बच्चों के आपसी झगड़े में एक छात्र ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद वहां हिंसा भड़क उठी. हिंसा भड़कने के बाद सरकार ने आरोपी के बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई की है. जिसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला है.
मायावती ने अपने पोस्ट के जरिए कहा- राजस्थान के उदयपुर में दो स्कूली बच्चों के आपसी झगड़े के कारण वहाँ हुई हिंसा को रोक पाने में विफल राज्य सरकार ने कथित आरोपी बच्चे का मकान बताकर उसको बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया, जो यह कानून का राज नहीं लगता है, जिसका माननीय कोर्ट को ज़रूर संज्ञान लेना चाहिए.
वहीं दूसरे पोस्ट के जरिए मायावती ने कहा- देश में भाजपा शासित राज्यों में भी खराब कानून-व्यवस्था पर पर्दा डालने तथा उस पर से लोगों का ध्यान बाँटने के लिए जो राजनीतिक द्वेषपूर्ण कार्रवाईयाँ की जारी हैं वह अनुचित। सरकार कानून का निष्पक्षता से पालन करे, उसका रखवाला बनकर कार्य करे तो बेहतर.
जानिए क्या है हिंसा की वजह
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भाटियानी चौहटा स्थित आर्य समाज स्कूल के बाहर छात्रों में आपसी विवाद के बाद चाकूबाजी हुई थी. इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है. हमले के बाद आऱोपी छात्र फरार हो गया. चाकूबाजी की घटना के बाद स्कूल और इलाके में दहशत का माहौल हो गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. फिर बाजार बंद कराते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक