इटावा. सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपनी विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में सपा नगर कार्यालय पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने मायावती पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, पिछले लोकसभा में सपा से गठबंधन कर बसपा को दस सीटें मिल गई थी. सपा से अलग होने के बाद विधानसभा में केवल एक सीट पर बसपा सिमट गई है. मायावती दलितों को लूट कर दौलत की बेटी बन गई है. यह किसी से छुपा नहीं है.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर सपा महासचिव ने अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने कहा, 22 जनवरी के बाद वह अपने पूरे परिवार और समाजवादी पार्टी के भारी संगठन के साथ राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. आगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा, सपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. लेकिन इंडिया गठबंधन में जिसको भी जहां से टिकट मिलेगा सपा जी जान से एकजुट होकर जिताने में जुटेंगे.

इसे भी पढ़ें – 22 जनवरी का प्रचार करने वाले लोगों को राम राज समझने की जरूरत- अखिलेश यादव

शिवपाल सिंह ने खुद लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अपना रुख साफ कर दिया है1 उन्होंने राज्य की किसी भी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा, अगर पार्टी हाई कमान कहेगा तो चुनाव लड़ेगे. सूबे के उपमुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कटाछ करते हुए कहा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की हैसियत सरकार में क्या है, यह सबको पता है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा भाजपा का आयोजन है. जब की वाकई में यह संतों का होना चाहिए था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक