रायपुर. बसपा सुप्रीमों मायावती और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमों अजीत जोगी छत्तीसगढ़ में गठबंधन की सरकार बनाने का दावा कर रही थी. लेकिन सरकार नहीं बनने और जोगी द्वारा दिए बयान मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी को समर्थन नहीं दूंगा. ऐसा जोगी ने बयान दिया था. जिसके बाद मायावती ने छत्तीसगढ़ में हार के बाद अजीत जोगी पर ठिकरा फोड़ते हुए कहा कि अजीत जोगी के बयान की वजह से छत्तीसगढ़ में बसपा का वोट भाजपा को चला गया. छत्तीसगढ़ की मीडिया ने अजीत जोगी के उस बयान को बढ़ा-चढ़ा कर दिखा दिया जिसमें भाजपा के प्रति झुकाव दिखता था.

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले जोगी के भाजपा को समर्थन देने की अफवाह चल रही थी. जिसके बाद अजीत जोगी ने बड़ा बयान दिया था कि और कहा था कि मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी को समर्थन नहीं दूंगा. सूली पर लटकना पसंद करूंगा पर बीजेपी से न समर्थन लूंगा और न दूंगा. उन्‍होंने कहा था कि सर्व धर्म के पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर मैं शपथ लेता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को न समर्थन दूंगा और न समर्थन लूंगा.