लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की जमकर खिंचाई की है. उन्होंने न सिर्फ भागवत को आड़े हाथों लिया बल्कि उनके बयान की निंदा भी की.
लखनऊ में बीएपी प्रमुख मायावती ने सेना पर किए गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उनको जमकर लताड़ा. बसपा प्रमुख ने कहा कि मोहन भागवत को अगर अपने स्वयंसेवकों पर इस कदर भरोसा है तो वे अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी खर्च पर कमांडो लेकर क्यों घूमते हैं.
उन्होंने कहा कि भागवत को अपने इश बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भागवत का बयान सेना का मनोबल गिराने वाला है. उन्हें इस तरह के बयान देने की इजाजत कैसे दी जा सकती है. उनको अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.