लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहल्ला गंजरहापुरवा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में घुमने गए एक दलित युवक के साथ कल शाम पुलिस की बर्बरता को लेकर मायावती ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहल्ला गंजरहापुरवा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में घुमने गए एक दलित युवक के साथ कल शाम पुलिस की बर्बरता से हुई मौत की घटना अति-दुःखद. लोगों में रोष व्याप्त। सरकार दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे.’
इसे भी पढ़ें : ‘घर खाली नहीं कराया तो चाकू मार लूंगा…’ भीड़ पर अचानक पत्थर फेंकने लगा शख्स, पुलिस पहुंची तो उन पर भी किया पथराव, कर्मी घायल
बता दें कि विकासनगर थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के अड्डे पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 24 साल के एक युवक को हिरासत में लिया था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर युवक से साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक