दिल्ली. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वोट भी किया। लखनऊ में मायावती का वोट डालना इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि इस सीट से बसपा का कोई कैंडिडेट नहीं बल्कि सपा की पूनम सिन्हा चुनावी मैदान में हैं।
ऐसा संभव है कि मायावती ने इस चुनाव में पहली बार साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट दिया हो। इसी साल के शुरुआत में मायावती और अखिलेश यादव ने सपा-बसपा के गठबंधन का ऐलान किया था।
लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी-शाह के विजय रथ को उत्तर प्रदेश में रोकने के लिए अखिलेश यादव और मायावती ने कहा था कि दोनों पार्टियां गठबंधन कर रही है। बसपा ने 38 तो सपा ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था।