लखनऊ. मायावती ने आगरा में एक बारात पर हिंसा की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने अपने कार्यकाल को याद करते हुए तब की परिस्थिति का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीएसपी के शासनकाल में दलितों और पीड़ितों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों का जमकर विरोध होता था.

मायावती ने X पर पोस्ट किया है कि ‘आगरा में दलित समाज की बारात पर जातिवादी व सामंती तत्वों द्वारा हिंसा की ताज़ा घटना सहित यूपी के विभिन्न जिलों में भी गरीबों व दलितों आदि पर हो रहे जुल्म-ज्यादती की बढ़ती घटनाएं अति-चिन्तनीय, जबकि बीएसपी के शासनकाल में सरकार हमेशा अन्याय के विरुद्ध इनके साथ खड़ी हुई दिखती थी.’

इसे भी पढ़ें : ‘दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय’, अवसरवादी दलितों पर भड़की मायावती, कहा- सपा दलित लोगों को आगे करके तनाव पैदा कर रही

ये है मामला

दरअसल, आगरा में बुधवार को दलितों की बारात पर दबंगों ने हमला बोल दिया. उन पर लाठी-डंडों और तलवारों से हमला किया गया. दूल्हे का कॉलर पकड़कर उसे घोड़ी से नीचे उतार दिया गया था. धारदार हथियार, लाठी-डंडे लेकर दबंग लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे. महिलाओं और बच्चों में दहशत फैल गई. बारातियों में चीख पुकार मचने लगी. बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस की मौजूदगी में भी उपद्रवी बारातियों की पिटाई करते रहे.

पुलिस के मुताबिक बारात में बज रहे डीजे को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों ने विरोध किया था. इस बात पर विवाद हुआ था. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. ये घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की है.