बसपा से निष्कासित आकाश आनंद को मायावती ने माफ कर दिया है. उन्होंने आकाश को पार्टी में वापस ले लिया है. मायावती ने कहा कि आकाश आनंद को एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया है. वहीं उन्होंने उत्तराधिकारी को लेकर ये साफ कर दिया है कि जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, काम करती रहूंगी, उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. हालांकि आकाश को अभी कोई पद नहीं दिया गया है.

मायावती ने कहा कि पार्टी से निकाले जाने के बाद आकाश ने अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगी. आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार सम्पर्क करता रहा है. उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है. आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं. इसलिए उनको माफ करने और पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.
इसे भी पढ़ें : बुआ मुझे माफ कर दो, पार्टी में वापस ले लो… आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, कहा- अब ससुराल वालों को बाधा नहीं बनने दूंगा
आकाश ने दिया था ये आश्वासन
बता दें कि इससे कुछ देर पहले ही आकाश आनंद ने सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों के लिए आकाश से माफी मांगी थी. उन्होंने मायावती से उन्हें पार्टी में वापस लेने की अपील की थी. उन्होंने इस बारे में पोस्ट भी किया था. जिसमें आकाश ने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी. उन्होंने ये भी आश्वस्त किया है कि वे अपने ससुराल वालों को बाधा नहीं बनने देंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें