लखनऊ. बसपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने जन्मदिन पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. 2024 चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी. हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़कर बेहतर रिजल्ट लाएंगे. गठबंधन में चुनाव से हमारी पार्टी को नुकसान होता है. मायावती ने ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

मायावती ने कहा कि गठबंधन से बसपा को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है. हमारी पार्टी को धांधली की वजह से नुकसान ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि सवर्ण वोट बसपा पर ट्रांसफर नहीं होते. इसलिए बसपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. सांप्रदायिक सोच वाली पार्टी से दूरी रखेंगे. अधिकांश दलों की मानसिकता जातिवादी. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में ईवीएम में धांधली हो रही है. ईवीएम के विरोध में बहुत आवाज उठी. देश में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें – बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दी बधाई

मायावती ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोगों को फ्री राशन का झांसा दिया. राशन देकर गुलाम बनाया जा रहा है. मायावती ने कहा कि यूपी में हमारी योजनाओं की नकल की जा रही है. धर्म की आड़ में राजनीति की जा रही है. मायावती ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में अपनी चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया था. अल्पसंख्यक, मुस्लिम, गरीब, किसान और मेहनतकश लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक