लखनऊ. उत्तरप्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती बसपा कार्यालय में बड़ी बैठक कर रही हैं. बैठक में प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, कैडर वोट को साधने के लिए भी बैठक में चर्चा की जाने वाली है. साथ ही उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन कैसे किया जाए इसका भी रोडमैप तैयार किया जाएगा.
बता दें कि मायावती 4 बार यूपी की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, यूपी में 2007 में बहुमत की सरकार बनाई थी. लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि विधानसभा में बसपा का केवल एक ही विधायक है. लगातार उनकी पार्टी का वोट प्रतिशत का ग्राफ गिरता ही जा रहा है. इतना ही नहीं उनका दलित वोट बैंक भी उनके पाले से दूर जाता दिखाई देता है.
ऐसे में एक बार फिर मायावती अपनी पार्टी को संजीवनी देने की फिराक में जुटी हुई हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि उपचुनाव के जरिए वह अपनी साख दोबारा बनाना चाहती हैं, इसलिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग राजधानी में बुलाई गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक