लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तेलंगाना सरकार पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कक्षा 10 की सोशल साइंस की किताबों में कवर पर छपे संविधान की प्रस्‍तावना में छेड़छाड़ को बेहद गंभीर मसला है.

मायावती ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि संविधान की प्रस्‍तावना से ‘सेक्‍युलर’, ‘सोशलिस्‍ट’ शब्‍द का गायब होना सरकार की निष्‍ठा और कार्यकलापों पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘तेलंगाना में क्लास 10 के सोशल साइन्स की किताबों की कवर पर छपे संविधान के प्रस्तावना में छेड़छाड़ व उससे ’सेक्युलर’, ’सोशलिस्ट’ शब्द का गायब होना सरकार की निष्ठा व कार्यकलाप पर सवाल खड़े करता है. ऐसी लापरवाही गंभीर मामला. सरकार ध्यान दे. पवित्र संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठा जरूरी.’

इसे भी पढ़ें – बिहार के CM नीतीश कुमार पर मायावती ने साधा निशाना, कहा- दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए

बता दें कि तेलंगाना में नए एडिशन की किताबों से सोशलिस्ट यानी समाजवाद और सेक्युलर यानी धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटा दिए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर राजनीतिक और समाज के अन्‍य क्षेत्रों से भी नाराजगी सामने आई है. मामला सामने आने के बाद तेलंगाना स्टेट यूनाइटेड टीचर्स फेडरेशन ने कड़ी आपत्ति जताई है. हालांकि इस पर एससीईआरटी की सफाई भी सामने आ गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक