विक्रम मिश्र, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश के प्रथम सिख प्रधानमंत्री और मशहूर अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन और उनके अंतिम संस्कार को लेकर बड़ा बयान दिया है। बसपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करके केंद्र सरकार को नसीहत दी और उनके निधन पर राजनीति न करने की बात कही।
पूर्व पीएम के निधन पर राजनीति न करें
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि केंद्र सरकार देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह के देहांत होने पर उनका अंतिम संस्कार वहां कराए। उनके सम्मान में स्मारक आदि वहीं बनवाए, जहां उनके परिवार की दिली इच्छा है। केंद्र सरकार समेत अन्य सियासी दल पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर राजनीति न करें। इन मामलों में केंद्र सरकार इनके परिवार की व सिख समाज की भी भावनाओं का जरूर सम्मान करें तो यह उचित होगा।
READ MORE : UP Weather : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश, पश्चिमी यूपी में ओले गिरने के आसार,जानिए मौसम का हाल
निगमबोध घाट में होगा अंतिम संस्कार
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार होगा। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अंतिम संस्कार जिस जगह पर हो, वहीं उनका स्मारक बनाया जाए। उन्होंने पीएम मोदी-शाह से फोन पर कहा कि यही पूर्व पीएम के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
92 वर्ष की आयु में हुआ निधन
बता दें कि दिग्गज अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। दिल्ली स्थित AIIMS में उन्होंने 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। देश उनके योगदान को याद कर रहा है। राजनीतिक गलियारों में भी उनके सरल स्वाभाव और असरदार व्यक्तित्व की चर्चा है। तमाम नेता उनके शांत मिजाज को याद कर रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें