दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने ऐलान किया कि वे जल्द ही हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लेंगी. उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में एक जनसभा में ये घोषणा की.
मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे बौद्ध धर्म की अनुयायी बनने के लिए डा. अंबेडकर की तरह ही दीक्षा लेंगी.
मायावती ने कहा कि बाबा साहब ने अपने देहांत से कुछ समय पहले अपना धर्म परिवर्तन किया था. मैं भी बौद्ध धर्म की अनुयायी बनने के लिए दीक्षा लूंगी लेकिन सही समय पर मैं ये फैसला लूंगी.
मायावती के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि वे जरूर अपने इस काम के जरिये भी दलितों को कोई संदेश देने की कोशिश करेंगी.