कानपुर. शहर के बुद्ध पार्क में 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिरूपों के निर्माण (शिवालय पार्क) को लेकर मायावती ने आपत्ति जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘भारत के संविधान के अनुसार भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां पर विभिन्न धर्मों एवं जातियों के लोग रहते हैं तथा हर धर्म के लोगों के अपने-अपने पूजास्थल हैं, जिसके तहत् ही कानपुर नगर में बुद्ध पार्क स्थित है जो यह बौद्ध धर्म एवं अम्बेडकर अनुयायियों के आस्था का केन्द्र है.’

मायावती ने आगे लिखा कि ‘प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा इस बुद्ध पार्क में जो दूसरे धर्म के पूजा स्थल का निर्माण प्रस्तावित है, यह कतई भी उचित नहीं है. सरकार इसे तत्काल रोके, वरना यहां लोगों के बीच अशान्ति एवं घृणा फैल सकती है.’

इसे भी पढ़ें : बसपा ने फूंका ‘मिशन बिहार’ का बिगुल : उम्मीदवार चयन से लेकर कैंपेन तक की रणनीति तैयार, सीटों को तीन जोन में बांटा, सुप्रिमो की देखरेख में चलेगा सियासी दांव पेंच

गौतम बुद्धा पार्क के पास 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिरूपों के दर्शन होंगे. इसके लिए यहां शिवालय पार्क बनेगा. बीते गुरुवार को निर्माण के लिए जगह चिह्नित की गई है. इस परिसर में ही हैप्पीनेस पार्क भी विकसित किया जाएगा. इसमें शहर की हैप्पीनेस इंडेक्स प्राप्त पहचान को प्रदर्शित किया जाएगा. बच्चों और युवाओं के लिए मनोरंजन, शैक्षिक गतिविधियां भी होंगी. इतना ही नहीं पार्क में बच्चों के खेलकूद सहित अन्य मनोरंजक के लिए अत्याधुनिक चिल्ड्रेन पार्क, आकर्षक वॉटर बॉल झील, कैफे भी बनेगा.