लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने रामभद्राचार्य जी की ओर से बाबा साहब अंबेडकर के संस्कृत के ज्ञान पर दिए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को मनुस्मृति का पूरा ज्ञान था. मायावती ने कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर देश का संविधान नहीं बदलने देंगे.

मायावती ने X पर लिखा है कि ‘कांग्रेस, बीजेपी व अन्य किसी भी पार्टी को उनके राजनैतिक स्वार्थ में खासकर आरक्षण को लेकर अपने देश के संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे. जरूरत पड़ने पर इसके विरुद्ध बी.एस.पी. संघर्ष के लिए भी तैयार है. साथ ही, यू.पी. में बीजेपी सरकार का 8 वर्षों का शासनकाल, जनता की उम्मीद के हिसाब से पूरे तौर से खरा नहीं उतरा है. कानून-व्यवस्था के मामले में तो स्थिति काफी ज्यादा खराब रही है, जिससे जनता काफी दुःखी है. इस ओर सरकार जरूर ध्यान दे.’
इसे भी पढ़ें : बाबा साहब को संस्कृत का ज्ञान नहीं था, अगर होता तो मनु स्मृति जलाने का प्रयास नहीं करते- रामभद्राचार्य
बाबा साहब को मनुस्मृति का पूरा ज्ञान था- मायावती
‘मनुस्मृति का बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को पूरा ज्ञान था. उनकी अनुयायी व बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इसका पूरा ज्ञान है. तभी इस व्यवस्था के विरुद्ध आवाज उठाकर यहां दुःखी व पीड़ितों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी की स्थापना की गई है, यह भी सर्वविदित है.’
इसे भी पढे़ं : ‘कांग्रेस बैडरूम की पार्टी’: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- ये केवल पुश्तैनी संपत्ति को बेचकर खा रहे
रामभद्राचार्य ने क्या कहा था?
मनु को गाली देने वालों को क्या कहूं? बहन कहने में संकोच लग रहा, मनु को गाली देने की शुरुवात मायावती ने की. लेकिन मायावती को मनुस्मृति के बारे में एक भी अक्षर का ज्ञान नहीं. बाबा साहब अम्बेडकर संस्कृत को ठीक ठाक जानते तो मनु स्मृति को जलाने का प्रयास नहीं करते. उन्हें भी संस्कृत का एक भी का भी ज्ञान नहीं था. मैं कह सकता हूं कि मनु स्मृति में एक अक्षर भी राष्ट्र निर्माण के विरोध में नहीं लिखा गया. महाभारत काल की न्याय प्रक्रिया अधूरी थी और रामायण काल की न्याय प्रक्रिया समग्र थी, भगवान श्रीराम ने भी मनु को आधार बनाकर न्याय किया. रामभद्राचार्य ने कहा था कि न्याय व्यवस्था में अभी भी सुधार की आवश्यकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें